दिवाली पर जीएसटी खत्म हो जाएगी क्या ?
घोषणा कब की गई ?
79वें स्वतंत्रता दिवस पर, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में लाल किले से जीएसटी को कम करने की बात की कहा कि नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स का हिस्सा बताया और बताया कि इससे आम लोगों पर टैक्स का बोझ कम होगा जिससे सामान सस्ता होगा देश को आगे बढ़ाना खरीदारी की ताकत बढ़ाना है
पहले चार स्लैब अब सिर्फ दो होंगे ।
अभी जीएसटी GST चार स्लैब में जो इस प्रकार है, 5%, 12%, 18%, 28% में है, जो रिफॉर्म के बाद सिर्फ ( 5% और 18% ) ही रह जाएगी. इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है सिर्फ मोदी जी ने कहा है
जीएसटी कम हो गई तो क्या क्या होगा सस्ता ?दिवाली पर कर सकेंगे दिल खोल कर खरीदारी ।
• जैसे =>> फ्रिज, ऐसी, टीवी, कूलर, हीटर, वाशिंग मशीन, सीमेंट, मोटरसाइकिल आदि । पर 28 % थी और अब अगर बदली तो 18% रह जाएगी ।
• मौजूदा 28% स्लैब में लगभग 90% वस्तुओं को पूरे तरीके से 18% स्लैब में स्थानांतरित किया जा सकता है। और 12% स्लैब में लगभग 99% वस्तुओं के 5% स्लैब में बदलने होने की उम्मीद है।
• छोटी पेट्रोल और डीजल की कारों के लिए बड़ा धमाका (पेट्रोल के लिए इंजन <1200cc, से कम और डीजल के लिए <1500cc, से कम लंबाई <4m) पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% होने की संभावना है
• टूथपेस्ट,शैम्पू/साबुन/सौंदर्य प्रसाधन,आइसक्रीम ,मोबाइल फ़ोन (स्मार्टफ़ोन),नोटबुक/स्टेशनरी आदि । इन सभी पर जीएसटी 18% है जिसको घटाकर 5% कर दिया जाएगा।
कौनसी वस्तु महंगी होगी ?
• तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी और पान मसाला जैसी नुकसान पहुँचाने वाली चीज़ों पर जीएसटी की दर बढ़ाकर 40% करने का सरकार सोच कर रही है।


