बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा हमला: "नीतीश कुमार होश में नहीं, मोदी-शाह चला रहे सरकार"
पटना: बिहार की राजनीति में इस समय माहौल गर्म है। चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए और यहां तक कह दिया कि "नीतीश कुमार अब होश में भी नहीं हैं।"
तेजस्वी का कहना है कि बिहार की सरकार असल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को पूरी तरह "हाईजैक" कर लिया है और अब सत्ता की कमान भ्रष्ट अधिकारियों के जरिए दिल्ली से चल रही है।
मेरी नकल कर रहे नीतीश: तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर विकास योजनाओं को लेकर भी तंज कसा। उनका कहना है कि नीतीश कुमार के पास कोई मौलिक सोच या ठोस योजना नहीं है। वे केवल उनकी योजनाओं की नकल करके राजनीति कर रहे हैं।
Also read कांग्रेस CWC की बैठक बिहार में हुई : राहुल गांधी, खड़गे ने मतदान, 'वोट चोरी' को एजेंडे में रखा
आरक्षण पर बड़ा वादा
तेजस्वी यादव ने आरक्षण को लेकर फिर से बड़ा दांव खेला। उन्होंने कहा कि पिछली महागठबंधन सरकार ने जातीय सर्वेक्षण के आधार पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण 50% से बढ़ाकर 65% करने का फैसला लिया था। इससे कुल आरक्षण 75% हो गया था।
लेकिन तेजस्वी का आरोप है कि बीजेपी और जेडीयू के कारण यह फैसला कानूनी उलझनों में फंस गया। इसी मुद्दे पर उन्होंने भाजपा-जदयू नेताओं को "आरक्षण चोर" तक कह डाला। उनकी यह टिप्पणी सुनकर सभा में मौजूद लोग भी NDA नेताओं के खिलाफ नारे लगाने लगे।
मंडल आयोग की सिफारिशों पर भी दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई अब अगले चरण में जाएगी। उन्होंने वादा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो मंडल आयोग की बची हुई सभी सिफारिशें लागू की जाएंगी।
तेजस्वी यादव के इन बयानों से साफ है कि बिहार की चुनावी राजनीति और भी गरमा चुकी है। उन्होंने नीतीश कुमार को सीधे तौर पर बीजेपी के इशारों पर काम करने वाला बता दिया और आरक्षण के मुद्दे को फिर से बड़ा चुनावी हथियार बना दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार और बीजेपी इस आरोपों का क्या जवाब देते हैं।